Gas Cylinder Booking: ऐसे करे व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक, देखे पूरी जानकारी

LPG Gas Booking Through Whatsapp : 

यह बहुत ही अच्छी खबर है कि गैस के ग्राहक अब व्हाट्सएप द्वारा LPG Gas Booking करवा पाएंगे. Government Oil Companies द्वारा ग्राहकों को micro massaging साइट व्हाट्सएप कि मदद से घरेलु गैस  रिफिलिंग की सुविधा दी गई है। अब आप घर बैठे बहुत ही आसानी से Bharat, Indane, HP सभी एलपीजी गैस अपने मोबाइल फोन से बुक करवा सकते हैं।


आमतौर पर सभी लोग LPG Gas Booking करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं, जिसमे आपको बहुत सी समस्याएँ भी आती हैं।

Gas Cylinder Booking : 

LPG Gas Booking Number
Gas Booking WhatsApp number 


जैसे कभी Gas Agency Number व्यस्त होता है या कभी नेटवर्क की प्रॉब्लम होती है, या कभी आपके फोन में बैलेंस नहीं होता है जी हां यही आपके फोन में बैलेंस नहीं होगा तब भी आप गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

आपके फोन में कॉल करने तक के भी पैसे नहीं है तो आप माइक्रोमैसेजिंग साइट व्हाट्सएप की हेल्प से गैस बुक करवा सकते हैं। आईये जाने व्हाट्सएप से सिलेंडर कैसे बुक करे?


ऐसे करे व्हाट्सप्प से गैस सिलेंडर बुक (How To Book LPG Gas Cylinder) :

आइए इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि आप भारत गैस इंडेन गैस या एचपी गैस किसी भी गैस के ग्राहक हो गैस बुकिंग कैसे कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना फोन नंबर किसी गैस एजेंसी या किसी गैस कंपनी के पास रजिस्टर करना होगा।

यदि नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे, इसका मतलब यह है कि आप व्हाट्सएप के द्वारा गैस बुकिंग नहीं कर पाएंगे.
 
आइए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे कुछ ही सेकेंड में व्हाट्सएप की मदद से अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।

एचपी गैस सिलेंडर बुकिंग प्रक्रिया (HP gas cylinder booking process) :

  • यदि आप एचपी गैस के ग्राहक है तो आपको पहले 9222201122 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करे।
  • इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप को खोलकर नंबर को ओपन करें।
  • अब आप HP Gas Cylinder Booking Number पर  Book लिखकर भेजे।
  • जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे ऑर्डर की डिटेल आपको व्हाट्सएप पर मिल जाएगी.
  • इसमे सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी जानकारी होगी। 


इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग प्रक्रिया (Indane gas cylinder booking process) :

  • यदि आप इंडेन गैस सिलेंडर के ग्राहक है तो आपको पहले 7588888824 नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करना होगा।
  • इसके बाद अपने व्हाट्सएप में जाए सेव किए गए नंबर को ओपन करें।
  • रजिस्टर्ड नंबर से Book या RFILL लिखकर भेजे। 
  • इसके बाद आपकी बुकिंग हो जाएगी।  
  • जिसकी डिटेल आपको WhatsApp पर् मिल जाएगी। Reply मे सिलेंडर बुकिंग की तारीख भी लिखी होती है। Status और order लिखकर उसी नंबर  पर भेजने पर आप गैस बुकिंग की स्थिति देख सकते हैं।


भारत गैस बुकिंग प्रक्रिया (Bharat gas booking process) :

  • भारत गैस की बुकिंग करने के लिए आपको “1800224344” नंबर को लिखकर सेव करना होगा।
  • फिर व्हाट्सप्प में जकार इस नंबर को ओपन करना होगा। Bharat Gas booking WhatsApp number पर आपको Book लिखकर भेजना होगा। 
  • आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा, जिसकी डिटेल डेट सहित आपको व्हाट्सएप पर मिल जाएगी।
  • इतना ही नहीं बालक इस वेबसाइट



FAQ :

Q. लेटेस्ट इंडेन गैस बुकिंग नंबर क्या है?
Ans : यूनिवर्सल आईवीआरएस 7718955555 Indane Gas Booking Number है।

Q. इंडेन गैस का रेट क्या है?
Ans : इंडेन lpg गैस का रेट करिबन 1070 रुपये प्रति सिलेंडर है।

Q. 1 साल में करीब कितने सिलिंडर बुक किए जा सकते हैं?
Ans : एलपीजी सिलेंडर कैपिंग के नए नियमों के हिसाब से करिबन 15 सिलेंडर बुक किए जा सकते हैं।

Leave a Comment