मध्य प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बदलाव किये है. जिसमें बोर्ड परीक्षा का पैटर्न को बदला गया और नए ब्लूप्रिंट को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.
mp बोर्ड परीक्षा न्यू पेटर्न 2020:
मध्य प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किये है. जिसमें
- कुल 100 अंक होंगे
- 30 फीसदी तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे,
- और 30 फीसदी तक लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें तीन तीन अंक के 10 प्रश्न होंगे।
- और 40 तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें प्रश्नों की संख्या 10 हो गई और प्रत्येक प्रश्न पर चार अंक निर्धारित होंगे
M.P. Board 12th New Blue Print 2020-21 :
M.P. Board 10th New Blue Print 2020-21 :
इस बार बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, दीर्घ उत्तरीय नहीं होंगे
— School Education Department, MP (@schooledump) December 23, 2020
---
मंडल ने किया बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव, वेबसाइट पर ब्लू प्रिंट अपलोड#JansamparkMP pic.twitter.com/h779KvWcGo
दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल नए सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किये है. शिक्षा मंडल में हर विषय के पूरे पाठ्यक्रम को 3 यूनिट में बाँटा है, सभी यूनिट के प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें से अगर पांच प्रश्न है तो आपको तीन प्रश्न करना अनिवार्य है, और अगर 6 प्रश्न आते हैं तो उनमें से आपको 4 प्रश्न करना अनिवार्य होगा.
पूरा प्रश्न पत्र 100 अंक में डिवाइड किया जाएगा. जिसमें 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 30 अंक लघु उत्तरीय प्रश्न, और 40 अंक के तार्किक प्रश्न पूछे जाएंगे.
पहले बोर्ड परीक्षा में 25% वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते थे और 75% लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे। शिक्षा मंडल ने उनकी ऑफिशियल साइट पर मंगलवार के दिन नया ब्लूप्रिंट लोड किया है
अब अथवा में हो सकते हैं अधिक प्रश्न :
शिक्षा मंडल के द्वारा किए गए बदलाव के अनुसार अब अथवा के के प्रश्नों की संख्या अधिक होगी. जैसे उदाहरण के लिए कुल 6 प्रश्न दीए जाएंगे जिसमें 4 प्रश्न हल करने होंगे या पांच प्रश्नों में से 3 हल करने होगे.
पहले हर दो प्रश्न में अथवा होता थे. इससे जिस चैप्टर के अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे उसे विद्यार्थी अच्छे से हल कर सकेगा.
0 टिप्पणियां