Pattern of first examination of computer and pharmacy pharmacy
मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा विभाग ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा फार्मेसी के अंतिम वर्ष के विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन दिनांक 27 अगस्त 2020 से 7 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाने का निर्णय लिया है
डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा फार्मेसी की फाइनल सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर 8 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित करने का भी फैसला लिया है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न में कुल चार विकल्पों में उनमें से केवल एक ही विकल्प सही होगा।
- 20 प्रश्न एक-एक अंक के knowledge लेवल की होंगे अर्थात कुल 20 अंक के प्रश्न होंगे अनुमानित समय 30 मिनट होगा.
- 15 प्रश्न 2-2 अंकों के कुछ कठिन comprehensive लेवल के होंगे अर्थात कुल 30 अंक के प्रश्न होंगे अनुमानित समय 40 मिनट होगा.
- पांच प्रश्न चार-चार अंकों के गणितीय/एप्लीकेशन/एनालिटिकल प्रकार के होंगे कुल अंक 20 तथा अनुमानित समय 50 मिनट होगा .
इस प्रकार कुल प्राप्तांक 20+30+20=70
डिप्लोमा फार्मेसी ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न में कुल 4 विकल्पों में उनमें से केवल एक ही विकल्प सही होगा।
- कुल 45 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसे निम्न प्रकार विभक्त किया है।
- 20 प्रश्न एक-एक अंक के knowledge level के होंगे अर्थात कुल 20 अंक के प्रश्न होंगे अनुमानित समय 30 मिनट होगा.
- 20 प्रश्न 2-2 अंकों के कुछ कठिन comprehensive लेवल के होंगे अर्थात कुल 40 अंक के प्रश्न होंगे अनुमानित समय 40 मिनट होगा.
- पांच प्रश्न चार-चार अंकों के गणितीय/एप्लीकेशन/एनालिटिकल प्रकार के होंगे कुल अंक 20 तथा अनुमानित समय 50 मिनट होगा .
इस प्रकार कुल प्राप्तांक 20+40+20=80
नोट :- निचे दिए गए लिंक से आप ऑफिसियल नोटिस देख सकते है---
https://www.rgpvdiploma.in/AboutUs/More.aspx
0 टिप्पणियां